गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, कनाडा पुलिस का दावा- दूसरा आरोपी भारत भाग गया

0 12

गायक एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

कनाडा की पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी भारत भागने में सफल रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के तौर पर हुई है। वह विन्निपेग का रहने वाला है। उस पर इरादतन आगजनी का आरोप है।
30 अक्टूबर को दबोचा

कनाडा पुलिस ने कहा कि 30 अक्टूबर को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर एक घर पर फायरिंग करने और सितंबर में कॉलवुड के रेवेनवुड रोड के 3300 ब्लॉक में दो वाहनों को आग लगाने के मामले में पकड़ा गया है। कनाडा पुलिस ने कहा कि आशंका है कि दूसरा आरोपी भारत भाग गया है और वर्तमान में वह वहीं पर है।

पुलिस के पास दूसरे आरोपी की फोटो नहीं

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के मुताबिक अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उसे ओंटारियो कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरे आरोपी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसके भारत भागने की आशंका है। कनाडा की पुलिस ने दूसरे आरोपी की पहचान 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के तौर पर उजागर की है। विक्रम भी विन्नीपेग में रहता था। हालांकि कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की कोई फोटो नहीं है।

गुरदासपुर में हुआ एपी ढिल्लों का जन्म
एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के मुलियांपुर गांव में हुआ। 10 जनवरी 1993 को जन्मे एपी की स्कूली पढ़ाई पंजाब से हुई। उन्होंने पंजाब तकनीकि विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की। बाद में एपी ढिल्लों ने कनाडा में भी पढ़ाई की। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद ही एपी ढिल्लों ने संगीत की दुनिया में अपना कदम रखा। अमेजन प्राइम पर एपी ढिल्लों पर डॉक्यूसीरीज भी बन चुकी है।

ब्राउन मुंडे से मिली पहचान
एपी ढिल्लों ने साल 2019 में अपना पहला पंजाबी ट्रैक रिलीज किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंजाबी गायक गुरिंदर गिल और शिंदा कहलों की मुलाकात के बाद एपी ढिल्लों की जिदंगी एकदम बदल गई। शिंदा कहलों ने ब्राउन मुंडे गाना लिखा। इस गाने को एपी ढिल्लों ने गाया। इसी गाने ने एपी ढिल्लों को चर्चा में ला दिया। दुनियाभर के कई देशों में यह गीत खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.