हरियाणा में गुरुग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गुरुग्राम के कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 8 में बना प्लास्टिक रीसाइक्लिंग गोदाम में भीषण आग लगी। यह आज करीब सुबह 8:00 बजे लगी थी। इस गोदाम में ट्रक भी खड़ा था, जो इस आग की चपेट में आ गया।
आग की चपेट में आकर एक ट्रक पूरी जल गया।
वहीं, मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं किया गया।
वहीं, मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं किया गया।
बताया गया कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है। फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।