प्रयागराज में कक्षा नौ की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
सगे भाइयों समेत पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक होटल संचालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजने के साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवाया है।
हंडिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीया किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। उसे आमिर नाम का ई-रिक्शा चालक विद्यालय छोड़ने जाता था। आरोप है कि पांच मार्च को छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। किसी से कुछ बताने पर धमकी दी गई, जिससे छात्रा खामोश रह गई। 28 मार्च को छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो स्वजन परेशान हो गए। वह ई-रिक्शा चालक का घर पता लगाते हुए उसके यहां पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया और कुछ ही देर में छात्रा आ गई।
रेस्टोरेंट में किया सामूहिक दुष्कर्म
उसने बताया कि आमिर उसे उतरांव थाना क्षेत्र के रहीमपट्टी गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया। वहां आमिर समेत कई लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उस पर सभी ने देह व्यापार का दबाव बनाया। यह सुनकर स्वजन ने एक अप्रैल को हंडिया पुलिस को तहरीर दी गई, जिस पर आमिर, उसके भाई शाहरुख, पिता हारुन, मां आशिया के साथ ही होटल संचालक बैजनाथ उर्फ आजाद निवासी असवा दाऊदपुर के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पॉस्को, धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
नामजद आरोपी गिरफ्तार, रेस्टोरेंट सीज
इंस्पेक्टर हंडिया बृजकिशोर गौतम का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया जा रहा है। रेस्टोरेंट को भी सीज कर दिया गया है।
चार साल की मासूम से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उधर, बहरिया क्षेत्र में चचेरे भाई पर चार साल की मासूम से दुष्कर्म का लगा है। पीड़िता के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर उलाहना दिया तो उस पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडे से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह भी नाबालिग है। साथ ही मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया गया।