अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों को करारा जवाब, शेयरों में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ का इजाफा

0 25

अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पत्र पर स्पष्टीकरण के बाद शेयर बाजार ने अदाणी ग्रुप पर अपने भरोसे को दोहराया है.

बुधवार के कारोबार में ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में 4% से लेकर 20% तक की तेजी देखी गई.

अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों- अदाणी टोटल, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी और अदाणी ग्रीन में बुधवार को अपर सर्किट लगा. बुधवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 0.33% की तेजी रही. इसमें टॉप गेनर्स अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स हैं. बुधवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 0.33% की तेजी रही. इसमें टॉप गेनर्स अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स हैं.

बुधवार को अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी अदाणी टोटल और अदाणी पावर में देखी गई, दोनों के शेयर्स में 20% का जबरदस्त उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया. जबकि अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी के शेयर्स में 10% की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा.

ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में भी 11.56% की जोरदार तेजी रही, वहीं ग्रुप की एक और बड़ी कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयर्स भी 5.90% तक चढ़े.

ACC सीमेंट में 4.05% का जबरदस्त उछाल रहा, जबकि अंबुजा सीमेंट्स के शेयर्स भी 4.51% तक चढ़ गए. अदाणी विल्मर में 8.31% की तेजी रही, जबकि NDTV के शेयर्स में भी बुधवार के कारोबार में 9.26% की जोरदार तेजी रही.

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप के अधिकारियों – गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और वरिष्ठ निदेशक विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून (एफसीपीए) के तहत रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जो कि पूरी तरह गलत हैं.

कंपनी के इस बयान के बाद निवेशकों का रुझान सकारात्मक है, जिसके कारण अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.77%,अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.93%, अदाणी पावर 2.83% की बढ़त के साथ 448.45 रुपये पर, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.22% ,अदाणी टोटल गैस 1 2.29% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा अदाणी विल्मर 1.39% ,एनडीटीवी 1.26%,अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 0.94%, अंबुजा सीमेंट्स 0.68%, एसीसी 0.18% की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.