तुर्किये की संसद में घूंसेबाजी, विपक्षी सांसद के गर्दन और चेहरे से निकलने लगा खून; अस्पताल में भर्ती
तुर्किये की संसद में शुक्रवार को सांसदों के बीच घूंसेबाजी हो गई। हुआ यूं कि सरकार विरोधी प्रदर्शन के लिए कारावास की सजा पाए नेता अहमेत सिक अब विपक्षी दल से चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं।
शुक्रवार को एक मुद्दे पर बहस के दौरान उनकी सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के सांसदों से कहासुनी हो गई। इसी के बाद सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
विपक्षी सांसद ने भी अपना बचाव करते हुए सत्तारूढ़ दल के सांसदों पर वार किए। मार-पिटाई में अहमेत की गर्दन व चेहरे से खून निकलने लगा। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।