बांग्लादेश में फंसे यूपी, बिहार और ओडिशा के लोग, शेख हसीना के भारत पहुंचने पर खिलाफ हुए आंदोलनकारी

0 28

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां उत्तर प्रदेश, बिहार व ओडिशा के लोग भी फंसे हुए हैं। एक भारतीय कंपनी में कार्यरत उत्तर प्रदेश के जौनपुर सहित पूर्वांचल के करीब 25 कर्मचारी भी इनमें शामिल हैं।

बांग्लादेश में फंसे जौनपुर के मनोज सिंह ने इंटरनेट कॉल के जरिये दैनिक जागरण प्रतिनिधि को बताया कि वे लोग बहुत परेशान और डरे हुए हैं। भारतीय उच्चायोग से सहायता न मिलने की शिकायत करते हुए उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।

एक बिल्डिंग में फंसे हैं भारतीय
उन्होंने बताया कि शेख हसीनाके भारत पहुंचने पर आंदोलनकारी पूरी तरह से भारतीयों के विरुद्ध हो गए हैं। वे सभी एक बिल्डिंग में फंसे हैं, जिसका बाहर से गेट बंद है। कुछ राशन स्टॉक में है, जिससे काम चल रहा है। यहां की पुलिस भी भाग चुकी है। बात करते समय मनोज सिंह काफी घबरा रहे थे और यही कह रहे थे कि ‘भैया किसी तरह यहां से निकलवाओ।’

कंपनी के गेस्ट हाउस में लिए हैं
शरण बिहार के हाजीपुर के अजय कुमार सिंह अब भी बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके साथ बिहार के पांच-छह लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश और ओडिशा के करीब 15 लोग भी फंसे हैं। वे लोग बीएसआरएम स्टील कंपनी में काम करते हैं। ढाका के आरामबाग में स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस में अभी शरण लिए हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.