NEET Exam: नीट की परीक्षा आज, तीन सेंटरों में 3500 विद्यार्थी देंगे परीक्षा; इन चीजों पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मेडिकल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा पांच मई (रविवार) को ली जा रही है।
परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक होगी मगर विद्यार्थियों को सुबह 11 अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी।
प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छी तरह से जांच होगी
परीक्षा के लिए जिले में आर्मी पब्लिक स्कूल, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल और हंसराज महिला महाविद्यालय तीन केंद्र बनाए गए हैं। इजिनमें 3,500 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए मेटल डिटेक्टर तक लगाए गए हैं, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छी तरह से जांच हो।
इस दौरान विद्यार्थियों के लिए पूरी बाजू की शर्ट, अधिक जेबों वाले कपड़े ज्योमेट्री, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैन, इरेजर, इयरिंग, रिंग, चेन, लाकेट, ब्रेसलेट, जूते, बेल्ट, टोपी, क्लिप, कड़ा, नोज पिन सहित इलेक्ट्रानिक वस्तुओं स्मार्ट वाच, इयरफोन आदि केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं अगर विद्यार्थी किसी बीमारी से ग्रस्त है तो उसे पहले इसकी जानकारी केंद्र व सीबीएसई कोआर्डिनेटर को देने संबंधी हिदायत पहले ही जारी की जा चुकी है।