अमेरिका में भारतवंशी छात्र श्रेयस की मौत; भारतीय दूतावास ने जताया दुख, कहा- मामले की चल रही जांच

0 74

अमेरिका के ओहायो में एक भारतवंशी छात्र की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस भारतवंशी छात्र की मौत मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने छात्र के निधन पर दुख व्यक्त किया।

‘परिवार के संपर्क में है दूतावास’
भारतवंशी छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के रूप में हुई है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ओहायो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ। पुलिस जांच चल रही है। किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संशय नहीं है। दूतावास लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.