दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की वर्षा, बादलों की आवाजाही बने होने के साथ धुंध व कोहरे का प्रभाव बना हुआ है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों के अलावा गोपालंगज, सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया व सहरसा में हल्की वर्षा की संभावना है। सुबह के समय प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा।
न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं
न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। पटना समेत आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में सुबह के समय अधिकांश भागों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। 14.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा।
पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम
पटना
1दिसंबर 29.0 17.0
2 दिसंबर 29.0 17.0
मुजफ्फरपुर
1दिसंबर 28.0 18.0
2 दिसंबर 27.0 18.0
भागलपुर
1दिसंबर 28.0 19.0
2 दिसंबर 27.0 18.0