डॉ पिंटू मिश्रा सुभारती को मिला मैजिक मेकर एजुकेनिस्ट अवार्ड 2023

0 757

वर्ल्ड ऑफ़ टैलेंट , मैजिक मेकर्स अवार्ड 2023 का आयोजन सुभारती फाइन आर्ट एडोटोरियम , सुभारती विश्व विद्यालय मेरठ में किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ कामाक्षी जिंदल जी तथा मुख्य अतिथि डॉ शल्या राज कार्यकारी अधिकारी सुभारती विश्व विद्यालय रही , मुख्य अतिथि श्री शुधांशु शेखर जी व श्री गोपाल दीक्षित जी रहे इस कार्यक्रम मे 70 प्राचार्यों व् शिक्षा विद् को सम्मानित किया गया।

जिन में डॉ पिंटू मिश्र , शर्मिला वासु , अनुपमा सक्सेना , इन्दु वर्मा , भावना ग्रोवर आदि मेरठ , दिल्ली , देहरादून , लखनऊ , पंजाब आदि से समअलित हुए ।

मंच संचालन दीप्ति सैमन ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.