arthquake In Delhi: कल यानी शुक्रवार रात को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
यहां से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके आने से लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए.भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए. जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
जानकारी के अनुसार, भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनट 54 सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनट 54 सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है.
इस भूकंप के एक घंटे बाद भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. भूकंप के झटके आने पर लोग घबराकर अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भूकंप की सूचना दी.
इस भूकंप के करीब एक घंटे के अंदर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. हालांकि, इस बार भूकंप की तीव्रता पहले की अपेक्षा कम रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 12 बजकर 14 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है.
नेपाल से सटे बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां देर रात 11:32 बजे दो झटके महसूस हुए. सीवान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी भूकंप आने के बाद अफरातफरी में लोग घर से बाहर निकले.
भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए.दिल्ली-एनसीआर सहित यहां से सटे इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों में भी महसूस किए गए.
भूकंप का असर उत्तराखंड में देखा गया.यहां झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर खुली जगह पर आ गए. झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. वहीं, हरियाणा में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए. मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में रात करीब 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई क्षति को लेकर दुख जताया है. नेपाल पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के तत्काल राहत और बचाव के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है.”
पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए था. तीन अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के भीतर कई भूकंप आने के बाद दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं. 4.6 और 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 मिनट के भीतर आए थे और फिर 3.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप 15 मिनट बाद और 3.1 तीव्रता का चौथा भूकंप 13 मिनट बाद आया था.