बमों और गोलों के धमाकों से गूंज रहा गाजा, युद्ध मैदान में तब्दील हुई पट्टी; 7703 पहुंचा मौत का आंकड़ा

0 38

गाजा पट्टी में शुक्रवार रात से शुरू हुए इजरायली सेना के भीषण हमले शनिवार रात भी जारी रहे।

हमास ने इन हमलों का पूरी ताकत से मुकाबला करने का एलान किया है। इन हमलों के बाद गाजा का पूरा इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया और जगह-जगह आमने-सामने की लड़ाई जारी है। आकाश से इजरायली विमान बम बरसा रहे हैं तो जमीन पर इजरायली सेना के टैंक आग उगल रहे हैं। कानफोड़ू धमाकों के बीच भवन ध्वस्त हो रहे हैं और कई स्थानों पर आग लग गई है। इजरायली सेना ने हमास के 150 से ज्यादा भूमिगत ठिकानों को बर्बाद करने का दावा किया है।

हजारों लोगों की मौत
पूरी दुनिया से काफी हद तक कटी गाजा पट्टी में 23 लाख फलस्तीनी किस हाल में है इसकी ज्यादा सूचनाएं नहीं मिल रही हैं। सीमित साधनों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,703 हो गई है, मृतकों में 18 पत्रकार शामिल हैं, 19,743 लोग घायल हुए हैं। वेस्ट बैंक में भी 111 लोग मारे गए हैं और 1,950 घायल हुए हैं।

जमीनी हमला तेज
संयुक्त राष्ट्र, कई देशों और संस्थाओं ने स्थिति पर चिंता जताई है। सात अक्टूबर को हुए हमास के बर्बर हमले के तीन सप्ताह बाद इजरायली सेना ने शुक्रवार रात अतिवादी संगठन के प्रभाव वाली गाजा पट्टी में बिना घोषणा के जमीनी हमला कर दिया। इससे पहले इजरायली सेना ने दो दिन गाजा में घुसकर सीमित कार्रवाई की थी। वैसे इजरायल के लड़ाकू विमान सात अक्टूबर से ही गाजा पर बमबारी कर रहे हैं।

हमास का कमांडर ढेर
ताजा कार्रवाई में हमास के समुद्री बल के प्रमुख अबू साहिबान, हवाई हमलावर दस्ते के प्रमुख अबू राकबेह और कई वरिष्ठ कमांडरों को मारने का इजरायली सेना ने दावा किया है। गाजा शहर में स्थित अल शिफा अस्पताल के आसपास भारी बमबारी की सूचना है। इजरायली सेना ने अस्पताल के नीचे हमास का बड़ा ठिकाना होने का दावा किया है।

फिर से गोलीबारी शुरू
इस बीच शनिवार शाम लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्ला के बीच फिर से गोलीबारी शुरू होने की खबर है। इजरायल के रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने गाजा में इजरायली सेना के हमले पर कहा है कि वहां पर धरती हिल रही है। गाजा में कार्रवाई जारी रहेगी और हमास का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।

गाजा पट्टी की बिजली गुल
शुक्रवार रात कार्रवाई से पहले ही गाजा पट्टी की बिजली गुल हो गई थी और वहां का लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन और इंटरनेट का संपर्क भंग हो गया था। इस प्रकार से इजरायली सेना से घिरे गाजा का बाकी दुनिया से हर तरह का संपर्क टूट गया था। लेकिन शनिवार को वहां की स्थिति का एक आडियो समाचार माध्यमों को प्राप्त हुआ है और कुछ सेटेलाइट फोनों के भी काम करने की सूचना है।

स्टारलिंग सेटेलाइट नेटवर्क
इस बीच अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अपने स्टारलिंग सेटेलाइट नेटवर्क से गाजा को जोड़ने का प्रस्ताव रखा है जिससे वहां के मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा कार्य करने लगेगी। शुक्रवार को मिस्त्र में अज्ञात मिसाइल टकराने की घटना के बाद वहां पर एक अज्ञात ड्रोन भी पहुंचा जिसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मिस्त्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी ने इजरायल-हमास युद्ध को फैलाने के प्रयासों पर आगाह किया है।

घायलों को निकालना और इलाज हुआ असंभव
गाजा की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र ने गंभीर चिंता जताई है, उसका वहां मौजूद अपने अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो रहा है। विश्व के विभिन्न भागों में मौजूद फलस्तीनी गाजा पट्टी में रह रहे अपने परिवारों-रिश्तेदारों को लेकर ¨चता में हैं क्योंकि अब उन्हें वहां की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानम ग्रेब्रेसस ने कहा है कि घुप अंधेरे में बमबारी और गोलाबारी के बीच एंबुलेंस से घायलों को लाना असंभव है। जो घायल हैं उन्हें सुरक्षित रख पाना भी संभव नहीं है। गेब्रेसस ने बताया है कि गाजा में मौजूद अधिकारियों से संपर्क कटा हुआ है।

गाजा की स्थिति है भयावह
रेडक्रास में कार्यरत एक अधिकारी शनिवार को गाजा की स्थिति बताने वाला एक आडियो टेप बाहर भेजने में सफल हो गया। अधिकारी विलियम शूमबर्ग ने बताया इजरायली हमलों में व्यक्तिगत नुकसान को सहते हुए स्वास्थ्यकर्मी रात-दिन काम कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसे डाक्टर का जिक्र किया है जिसके एक भाई और चचेरे भाई की एक रात पहले ही इजरायली हमले में मौत हुई है लेकिन वह कार्य कर रहे हैं। शूमबर्ग और गाजा में मौजूद विदेशी पत्रकारों ने स्थिति को भयावह बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.