डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज कोर्ट में होगी पेशी, कचहरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; PAC और RAF रहेगी तैनात

0 40

डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी को लेकर कचहरी और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस, पीएसी के साथ ही आरएएफ की तैनाती रहेगी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।

एडीसीपी प्रोटोकाल रविशंकर निम, एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र और एसीपी राजेश कुमार यादव ने कचहरी परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ स्थानों और सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई जाएगी।

फिरौती मामले में बनाया गया है आरोपित
सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती के मुकदमे में डॉन बबलू श्रीवास्तव को आरोपित बनाया गया है। बबलू समेत कई के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को उसी मुकदमे में बबलू को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। बताया गया है कि दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, 13 थानाध्यक्ष, 60 दारोगा और 150 सिपाही को तैनात किया जाएगा। पेशी के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई है।

देर रात कौशांबी कारागार में दाखिल
बरेली से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को देर रात कौशांबी जिला कारागार में दाखिल किया गया। प्रभारी जेल अधीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डान बबलू को तनहाई बैरक में रखा गया। जेल कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.