PM मोदी आज रोजगार मेला में करीब 51,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

0 41

PM मोदी आज रोजगार मेला में करीब 51,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी मंगलवार, 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती किये जाने वाले कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र (Rozgar Mela Appointment Letters) वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.

पीएमओ (PMO) के मुताबिक ‘रोजगार मेला’ देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

मोदी सरकार इन मंत्रालयों में कर रही नियुक्ति
इस रोजगार मेले में नियुक्त किए जाने वाले नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.

रोजगार मेला को लेकर PMO ने कही ये बात

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन (Employment) को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण (Empowerment) तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम कराए गए उपलब्ध
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘ नवनियुक्त कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं से किसी भी उपकरण’ से सीखने के प्रारूप के तहत 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं. ”

आज 9वां रोजगार मेला होने जा रहा आयोजित
आपको बता दें कि आज 9वां रोजगार मेला (9th Rojgar Mela) आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले पिछले महीने 28 अगस्त को देशभर में 45 जगहों पर 8वां रोजगार मेला आयोजित हुआ था. इस दौरान पीएम मोदी ने 51,106 युवाओं को नियुक्ति सौंपे थे .

Leave A Reply

Your email address will not be published.