इंडोनेशिया में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 7.0 तीव्रता

0 49

इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। समाचार एजेंसी रायटर ने यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के हवाले से यह जानकारी दी। भूकंप के कारण कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

सुनामी की चेतावनी नही हुई जारी
EMSC ने कहा कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 203 किमी उत्तर और पृथ्वी की सतह से 516 किमी की गहराई पर था। हालांकि, इंडोनेशिया में आए इस भूकंप की तीव्रता अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आंकी है। हालांकि, अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के कारण इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.