‘मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, शांति से निकलेगा समाधान का रास्ता’ लाल किले से बोले पीएम
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया।
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ है। मोदी ने कहा कि शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर समस्या के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में मणिपुर और भारत के कुछ अन्य हिस्सों में हिंसा का दौर चला। कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है।’
मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
…हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे
पीएम ने ये भी कहा कि मैं उन सभी बहादुर दिलों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। इस कालखंड के फैसले हजार साल के स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे।