भूकंप के झटकों से दहला अंडमान निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर स्केल पर आंकी गई 5.9 तीव्रता
भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 126 किमी दक्षिणपूर्व (एसई) में था. भूकंप देर रात करीब एक बजे के करीब आया. भूकंप की गहराई सतह से 69 किलोमीटर अंदर मापी गई है.
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.
मिल रही जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 आंकी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के पास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.
एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 126 किमी दक्षिणपूर्व (एसई) में था. भूकंप देर रात करीब एक बजे के करीब आया. भूकंप की गहराई सतह से 69 किलोमीटर अंदर मापी गई है.
भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है.