Rishikesh में दर्दनाक हादसा, गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन; तीन शव बरामद – तीन अब भी लापता

0 51

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार की अलसुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई।

घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।

वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे। खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। छह यात्री लापता हुए। जिनमें से एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर ने गंगा से तीन शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी मैक्‍स
रविवार की अल सुबह करीब तीन बजे चौकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, गहरी खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गई है।

मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। खाई से रेस्क्यू कर पांच यात्रियों को निकाला गया।

घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा
इन यात्रियों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी 25 वर्ष पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद शामिल है, सभी को चोट आई। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।

छह लोगों की तलाश जारी
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाए गए यात्रियों से पूछताछ के बाद लापता लोग के बारे में जानकारी मिली है कि वाहन में सवार सभी लोग अलग-अलग राज्य से संबंधित है।

लापता यात्रियों में अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली, अतुल सिंह निवासी शिवपुरी बिहार, अक्षय कुमार निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि हैदराबाद, मैक्स चालक नाम पता अज्ञात शामिल हैं।

पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण हुआ हादसा
रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। अलसुबह मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.