जहरीली कफ सीरप से प्रभावित हो रहे कई देश, अमेरिका में भीषण तूफानी बवंडर से 3 लोगों की मौत

0 38

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (डब्ल्यूएचओ) ने दावा किया है कि जहरीली कफ सीरप की वजह से 6 और देशों में कुछ बच्चों की मौत हुई है।

डब्लयूएचओ के मुताबिक अब तक कुल 13 देशों में जहरीली कफ सीरप से 300 बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। घटिया और नकली दवाओं खिलाफ डब्ल्यूएचओ टीम का नेतृत्व करने वाले रुतेंडो कुवाना ने छह नए देशों का यह कहते हुए नाम बताने से इन्कार कर दिया कि फिलहाल यहां जांच चल रही है।

अमेरिका में भीषण तूफानी बवंडर से 3 लोगों की मौत, कई घायल
अमेरिका के टेक्सास राज्य के पेरीटन पैनहैंडल शहर में भीषण बवंडर के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस दौरान व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ और काफी संपत्ति तबाह हो गई। पेरीटन फायर प्रमुख पॉल डचर ने बताया कि अबतक 30 ट्रेलर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। ओक्लाहोमा और टेक्सास में करीब 50.000 लोगों को बिजली के बिना ही रहना पड़ रहा है।

पेरिस में पेश हुआ मेटावर्स का देसी संस्करण भारतमेटा
पेरिस में आयोजित विवाटेक में मेटावर्स का भारतीय संस्करण भारतमेटा पेश किया गया। विवाटेक यूरोप का सबसे बड़ा सालाना तकनीक और स्टार्टअप कार्यक्रम होता है। भारतमेटा बनाने वाली कंपनी किया डॉट एआई के प्रबंध निदेशक व सीईओ राजेश मिर्जांकर ने कहा, भारत जल्द ही मेटावर्स तकनीक का अग्रणी खिलाड़ी बन सकता है।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर वैश्विक प्लेटफॉर्म जहां मेटावर्स के तहत गेमिंग तक सीमित हैं, लेकिन भारतमेटा डिजिटल भुगतान (सीबीडीसी सहित), डिजिटल पहचान के लिए भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाते हुए मेटावर्स पर बैंकिंग, वाणिज्य, संस्कृति और सहयोग के लिए प्रासंगिक उपयोग के मामले प्रदान करता है।

दिव्यांगों के अधिकारों पर संधि को पारिभाषित करने की जरूरत
भारत ने दिव्यांगों के अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय संधि को ठीक से पारिभाषित करने की जरूरत बताई है। भारत ने कहा कि दिव्यांगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीआरपीडी) नामक यह संधि उचित अवसर की अवधारणा की पक्षधर है। लेकिन इसे ठीक से पारिभाषित करने की आवश्यकता है क्योंकि यह आनुपातिक अवसर है, जो नहीं होना चाहिए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के चेयरपर्सन जस्टिस अरुण मिश्र ने कहा, किसी प्रकार की दिव्यांगता का नुस्खा बताकर रोजगार के अवसरों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। आवश्यकता आधारित वितरणात्मक न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही।

फिलिप ग्रीन भारत में नए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को फिलिप ग्रीन को भारत में ऑस्ट्रेलिया का अगला उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की। ग्रीन अब तक जर्मनी में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत थे और अब भारत में बैरी ओ’फारेल की जगह लेंगे। वह इससे पहले सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और केन्या में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त रह चुके हैं। वोंग ने कहा, ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध बहुत घनिष्ठ भले ही न रहे हों, लेकिन दोनों देश एक समान दृष्टिकोण, चुनौतियां और लोकतांत्रिक विरासत साझा करते हैं।

उत्तर कोरिया से खतरे के बीच दक्षिण में अमेरिकी मिसाइल पनडुब्बी तैनात
अमेरिका ने करीब 150 टॉमहॉक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम परमाणु शक्ति से लैस पनडुब्बी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में तैनात किया। एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के अभ्यास के विरोध में फिर से मिसाइल परीक्षण शुरू किया था। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों की नौसेनाएं संचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अभ्यास करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.