एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट 232 लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना, रूस में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

0 45

एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट 232 लोगों को लेकर रूस से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो गई है.

मंगलवार को एक तकनीकी समस्या के कारण एयर इंडिया के एक विमान को रूसी शहर मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. एयर इंडिया की उड़ान संख्या एईआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी.

एयर इंडिया ने यात्रियों को उनके आगमन की औपचारिकताओं में मदद करने के लिए सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SFO) पर अपना ऑन-ग्राउंड समर्थन बढ़ाया है. एसएफओ की टीम आवश्यकतानुसार चिकित्सा देखभाल, जमीनी परिवहन और आगे के कनेक्शनों में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद मंगलवार को उसे मगदान की ओर मोड़ दिया गया. 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को लेकर बोइंग 777 विमान ने मगदान हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. यात्रियों और चालक दल को शहर में अस्थायी आवास में रखा गया था.

उन्‍होंने कहा, “हम 230 से अधिक लोग हैं. इसमें बच्चे और बूढ़े लोग भी हैं. हमारे बैग अभी भी विमान में हैं. हमें बसों से विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था. कुछ लोगों को एक स्कूल भेजा गया था और वहां फर्श पर गद्दे बिछा रहे हैं. शौचालय की सुविधा सही नहीं हैं. भाषा एक बाधा है. यहां का खाना बहुत अलग है. यहां बहुत सीफूड और नॉन-वेज है. कुछ लोग सिर्फ ब्रेड और सूप पी रहे हैं. बुजुर्ग लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है.”

गगन ने फंसे यात्रियों को हुई मुश्किलों के बावजूद रूसी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की. “वे अच्छे हैं. हम भाग्यशाली रहे हैं, क्योंकि हम एक कॉलेज हॉस्‍टल में हैं. हमें अभी लगभग एक घंटे पहले वाई-फाई मिला है, इसलिए हम अपने परिवारों के संपर्क में रहने में सक्षम हैं.”

अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की है कि विमान में 50 से कम अमेरिकी नागरिक सवार थे. अमेरिका विदेश विभाग के उप प्रवक्‍ता वेदांत पटेल ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि उस उड़ान में 50 से कम अमेरिकी नागरिक सवार थे. साथ ही हमें बताया गया है कि एयर इंडिया का एक रिप्‍लेसमेंट विमान यात्रियों को लेने के लिए रूस जा रहा है.”

एयर इंडिया ने कहा कि रिप्‍लेसमेंट विमान के 8 जून को 0015 घंटे (स्थानीय समय) पर सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.