अमृतपाल सिंह अभी भी गिरफ़्त से बाहर, लगातार चौथे दिन सर्च ऑपरेशन जारी

0 42

खालिस्‍तान समर्थक और ‘पंजाब दे वारिस’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने उसके कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है. इस बीच आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल के समर्थक द्वारा लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus) याचिका पर सुनवाई करेगी.

इस याचिका में कहा गया था कि अमृतपाल को पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा है, जिस पर पंजाब पुलिस आज कोर्ट में जवाब देगी. अमृतपाल के चाचा और उसके सबसे क़रीबी हरजीत सिंह को पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ लेकर पहुंचेगी

100 से ज्‍यादा सहयोगी अब तक गिरफ्तार किए गए

अब तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 100 से अधिक सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 34 को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. ‘वारिस पंजाब दे’ ग्रुप के कई सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दलजीत सिंह कलसी भी शामिल है, जो अमृतपाल सिंह के फाइनेंस को संभालता है. आईजी पटियाला मुखविंदर सिंह ने सोमवार को बताया था कि 4 जिलों में हमने बरनाला, पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला को सुरक्षा बढ़ाई है. इन जिलों में अर्धसैनिक बल और पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. पंजाब में केंद्रीय एजेंसियों के आवंटन के कारण नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है.

युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहा था : खुफिया रिपोर्ट

खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि अमृतपाल सिंह ड्रग रिहैब सेंटर और एक गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक डोजियर (ऐसी फाइल जिसमें किसी व्‍यक्ति, घटना या विषय पर विस्‍तृत जानकारी हो) तैयार किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि सिंह युवाओं को ‘खाड़कू’ या मानव बम बनाने के वास्ते उन्हें तैयार करने में मुख्य रूप से शामिल था.

अमृतपाल पिछले साल कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान के हमदर्दों के कहने पर दुबई से भारत लौटा था. विशेषज्ञों और पंजाब की स्थिति पर नज़र रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक, अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत में अमृतपाल सिंह जैसे अपने लोगों को सक्रिय कर अपने यहां ध्यान भटकाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.