मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.
दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर किया. मुंबई की और से यास्तिका भाटिया 41 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहीं. दिल्ली के लिए एलिस कैप्सी व तोरा नौरिस ने 1-1 विकेट लिया. वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैंनिग ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. मुंबई की ओर से साइका इसाक, इस्सी वोंग और हेले मैथ्यूज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मरिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
दिल्ली कैपिटल्स
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (विकेटकीपर), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक