पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी में दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले क्रूज़ को हरी झंडी दिखाएंगे और टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे.
क्रूज 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होने जा रहा है. दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले एमवी गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 10:30 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस मौके पर वाराणसी के रविदास घाट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री यूपी के चार कम्युनिटी जेटी का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी काशी में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर,चोचकपुर,जमानिया और बलिया जिले के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार के पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखेंगे.
अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाएं
प्रधानमंत्री शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. जल मार्ग विकास परियोजना के तहत विकसित हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल की कार्गो हैंडलिंग क्षमता लगभग तीन मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) है और बर्थ को लगभग 3000 डेडवेट टनेज (डीडब्ल्यूटी) तक के जहाजों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है.
प्रधानमंत्री गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. यह उत्तर पूर्वी क्षेत्र में समृद्ध प्रतिभा को तराशने में मदद करेगा और तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक उद्योग में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड की आधारशिला भी रखेंगे. पांडु टर्मिनल पर शिप रिपेयर सुविधा से समय की बचत होगी क्योंकि एक जहाज को कोलकाता रिपेयर फैसिलिटी तक ले जाने और वापस लाने में एक महीने से अधिक का समय लगता है.इसके अलावा इससे धन की भारी बचत भी होगी क्योंकि जहाज की परिवहन लागत भी बचेगी. पांडु टर्मिनल को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जोड़ने वाली सड़क की 24 घंटे की कनेक्टिविटी रहेगी.