पदयात्रा की इजाजत नहीं मिली, YSRTP की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने अनशन शुरू किया

0 70

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने अपनी राज्यव्यापी पदयात्रा जारी रखने की कथित अनुमति नहीं मिलने के विरोध में यहां पार्टी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया.

वाईएसआरटीपी ने कहा कि अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने अपनी ‘पदयात्रा’ की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में हुसैन सागर झील के पास आंबेडकर की प्रतिमा को एक ज्ञापन सौंपा और वहां अनशन करने की मांग की.

पुलिस ने कहा कि आंबेडकर की प्रतिमा पर इस तरह के अनशन की अनुमति नहीं है,जहां आम तौर पर माल्यार्पण और ज्ञापन जमा करने जैसी गतिविधियां होती हैं. उन्हें यहां लोटस पॉन्ड इलाके में उनके पार्टी कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया.

वाईएस शर्मिला को यहां पुलिस ने 29 नवंबर को तब गिरफ्तार किया था, जब वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ‘प्रगति भवन’ की ओर मार्च कर रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.