इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन

0 112

इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके दम पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए 138 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों में 26 बनाए. इस बीच इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाए, हारिस रऊफ ने दो और अफरीदी, शादाब और वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जिसमें शान मसूद ने 28 गेंद पर 38 रन, कप्तान बाबर ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए, तो वहीं शादाब खान ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली है. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने 3 विकेट लिए, तो वहीं आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए. क्रिस जॉर्डन के खाते में भी 2 विकेट आए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.

बता दें कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई है. यह उनका दूसरा टी20 वर्ल्ड खिताब है. वह 2010 में भी ये ट्रॉफी उठा चुके हैं. जबकि 2009 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

दोनों टीम इस प्रकार रही:

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Leave A Reply

Your email address will not be published.