IPL 2022, CSK vs MI: मुबई इंडियंस ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात

0 116

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वीरवार को मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के दरवाजे पूरी तरह से बंद करते हुए उसे 5 विकट से हरा दिया.

हालांकि, इस मैच का परिणाम पहली पाली में तभी तय हो गया था, जब चेन्नई की पारी सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गयी थी, लेकिन जब पावर प्ले में मुंबई ने भी तीन विकेट गंवा दिए, तो लगा कि मैच में कुछ ड्रॉमेटिक हो सकता है. हालांकि यह बात अतिश्योक्ति सरीखी ही थी क्योंकि तिलक वर्मा ने एक छोर पर नाबाद रहकर 34 रन बनाते हुए मुंबई को 14.5 ओवरों में जीत दिला दी.

SCORE BOARD

इससे पहले पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 97 रन पर सिमट गयी. उसकी शुरुआत इतनी खराब रही कि 4.1 ओवरों में ही उसके चार विकेट गिर गए. बाद में एक छोर धोनी ने संभालने की कोशिश की. उन्होंने नाबाद रहते हुए 36 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने जारी रहा. और चेन्नई की टीम 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. डैनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़, डोवेन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश ठीक्षणा, सिमरजीत सिंह मुकेश चौधरी

मुंबई: मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, ट्रिस्टियन स्टब्बस, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिकि शोकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले डेरेडिथ

Leave A Reply

Your email address will not be published.