Weather: आज से मौसम लेगा करवट, हिमाचल-कश्मीर में हिमपात का दौर जारी; तीन दिन हल्की वर्षा के आसार

0 16

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बृहस्पतिवार से राजधानी दिल्ली का मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन आंशिक तौर पर बादल छाए और हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान भी लगाया है।

वहीं स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा
साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एरिया भी बन रहा है। इसी के असर से बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन के दौरान न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा। पहाड़ी राज्यों विशेषकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में इसका असर दिख भी रहा है। यहां हिमपात और वर्षा का दौर जारी है।

हिमाचल में मौसम को लेकर चेतावनी, उत्तराखंड में टूटे हिमखंड हिमाचल प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। पर्यटन स्थल मनाली में हल्की बूंदाबांदी हुई तो जनजातीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात। हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बहाल नहीं होगी।

इन इलाकों में हिमपात व वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने 13 व 14 मार्च को अधिकतर स्थानों पर हिमपात व वर्षा की संभावना जताई है। 15 मार्च को भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं उत्तराखंड की व्यास घाटी में चम्पू नाले के पास ग्लेशियर से हिमखंड टूटने से चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख हाईवे के साथ ही आदि कैलास यात्रा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। ग्लेशियरों से हिमखंड टूटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात होने के आसार हैं। शुक्रवार को होली पर्व पर भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।

जम्मू में रात को हल्की बूंदाबांदी
कश्मीर में पहाड़ों पर रुक-रुककर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा कश्मीर में बुधवार को भी उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक रुककर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा का बुधवार को सिलसिला जारी रहा। इधर, जम्मू में रात को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिनभर तेज धूप छाई रही। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी कश्मीर में पहाड़ों पर हिमपात व निचले इलाकों में वर्षा की संभावना जताई है।

कश्मीर में हिमपात से चार इंच से एक फीट ताजा बर्फ जमा
विभाग के अनुसार, 17 मार्च तक मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहेंगे। बुधवार लगातार तीसरे दिन अफरवट, साधना टाप, गुरेज, तुलैल, राजदान पास तथा घाटी के अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से चार इंच से एक फीट ताजा बर्फ जमा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, पहलगाम में 2.7 और गुलमर्ग में -1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.