Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में कोहरे की मार, ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट

0 12

दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन पहले हुई बारिश से सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है। उधर, कोहरा होने से ट्रेनों और उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत
दिल्ली में (Delhi Weather) मंगलवार सुबह कोहरा छाया, जिससे वाहनों को अपना गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो आज थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 250 से नीचे ही दर्ज किया गया है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण शाम या रात को रुक-रुक कर बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार को भी बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

50 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं लेट
कोहरे के कारण मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अधिकांश लोकल ट्रेनें भी विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों की परेशानी हो रही है। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है। आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और नई दिल्ला-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

बिहार संपर्क क्रांति -तीन घंटे
श्रमशक्ति एक्सप्रेस -दो घंटे
गोरखधाम एक्सप्रेस -पांच घंटे
वैशाली एक्सप्रेस -चार घंटे
प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर -चार घंटे
प्रयागराज एक्सप्रेस -चार घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस -तीन घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस – पांच घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस -तीन घंटे
शिव गंगा एक्सप्रेस -तीन घंटे
जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस -दो घंटे
कैफियत एक्सप्रेस -चार घंटे
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस -तीन घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस -चार घंटे
जीटी एक्सप्रेस -तीन घंटे
उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -तीन घंटे
गोंडवाना एक्सप्रेस -तीन घंटे
पतालकोट एक्सप्रेस -छह घंटे
बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस -ढाई घंटे
बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस -साढ़े तीन घंटे

गुरुग्राम में ठंड का प्रकोप लगातार जारी
इस साल की शुरुआत से ही गुरुग्राम में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। एक दो दिन को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर दिनों में बादल छाए रहे। सोमवार को भी रविवार जैसे हालात रहे। लोगों को दोपहर एक बजे तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। एक बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को हल्की राहत मिली।

वहीं इससे पारा जरूर एक डिग्री कम हो गया। शीतलहर से गलन बढ़ी हुई है। गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान सोमवार को आठ डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम 18.2 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दिन रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस था। शीतलहर और धूप न निकलने से पारे में गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार को नहीं था घना कोहरा
हालांकि सोमवार को घना कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन धुंध की हल्की चादर छाई रही। दोपहर एक बजे धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। वहीं शाम को फिर से हवा चलने से गलन बढ़ गई। गुरुग्राम में शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

लोगों के साथ लावारिस पशु भी कड़ी ठंड से परेशान हैं। गांव और शहर में लोग सुबह शाम बढ़ी हुई गलन के कारण घरों में कैद हो रहे हैं। जरूरी होने पर ही वह बाहर निकल रहे हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को ठंड के सीजन में एहतियात बरतने की सलाह दी है। फिलहाल लोगों को इस कड़ाके की ठंड में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार के बाद हल्की राहत मिल सकती है। मकर संक्रांति के दिन यानी मंगलवार को धूप निकल सकती है। हालांकि हवा के चलने से पारे में एक डिग्री की और गिरावट हो सकती है। बुधवार फिर से आसमान में बादल छाने के आसार हैं। कहने का मतलब यह है कि अभी लोगों को इस ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.