बांदा में किन्नर गैंग का आतंक… युवाओं को फंसाकर जबरन कराता है जेंडर चेंज

0 12

उत्तर प्रदेश के बांदा में किन्नर गैंग का आतंक यहां के युवाओं को किन्नर बनाने पर तुला हुआ है.

किन्नर गैंग पहले युवाओं को सुनहरे भविष्य का लालच देता है और जब वो लालच में फंस जाते हैं तो उनके साथ मानवी प्रवत दिखाते हुए उनका जबरन ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन कर दिया जाता है और उन्हें भी किन्नर बना दिया जाता है. बांदा में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस किन्नर गैंग के रैकेट की असलियत सामने आई है. तकरीबन एक दर्जन किन्नर ने पुलिस अधीक्षक की शरण लेकर अपनी आपबीती सुनाते हुए इस गैंग का खुलासा किया है. फिलहाल पीड़ित किन्नर बने युवाओं ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई और सुरक्षा की मांग की है तो वहीं पुलिस ने किन्नरों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद खुली गैंग की पोल
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक को नंगा करके बर्बरता से पीटा जा रहा है. इस युवक का नाम बच्चा है और यह बिसंडा थाना क्षेत्र का निवासी है. जानकारी के मुताबिक यह युवक किन्नरों के जाल में फंस गया और जब युवक ने किन्नर बनने से इनकार किया तो उसके साथ बर्बरता से पिटाई की गई. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि यह अतर्रा थाना क्षेत्र का है. साथ ही इस वीडियो के वायरल होने से पूरे गैंग की पोल भी खुल गई.

अतर्रा का किन्नर चला रहा रैकेट
पीड़ितों के मुताबिक अतर्रा का किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू यह पूरा रैकेट चला रहा है. वो कॉलेज के पढ़ने वाले बेकसूर छात्रों को पहले लालच देकर उनका विश्वास जीतता है और उसके बाद उनको सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर अपने साथ कानपुर ले आता है. यहां स्वाति हॉस्पिटल में किन्नर गैंग एजेंट पीयूष द्विवेदी द्वारा इनका ऑपरेशन करवाकर किन्नर बनाता है. पीड़ितों की मानें तो एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं को कानपुर स्थित इस फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन किया गया है और हारमोंस चेंज करने वाली ओवरडोज दवाई देकर और नशीले इंजेक्शन देकर उन्हें पूरी तरह से किन्नर बनाया जा रहा है. पीड़ितों का यह भी आरोप है कि स्थानीय अतर्रा थाना भी इस गैंग के साथ मिला हुआ है और इनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को थाना स्तर से पुलिस दबा देती है.

एसपी ऑफिस में आरोपी किन्नरों ने किया हंगामा
इतना ही नहीं जब पीड़ित किन्नर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां भी आरोपी किन्नर गैंग ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोपी किन्नर गैंग ने एसपी ऑफिस में ही अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए जमकर हंगामा किया और फिर वहां से चले गए. किन्नरों के हंगामे को एसपी ऑफिस का सुरक्षा बल भी मूक दर्शक बना देखता रहा. वहीं इस मामले में सीओ अतर्रा प्रवीण का कहना है कि युवाओं को जबरन किन्नर बनाने और उनके साथ अमानवीय बर्बरता करने का मामला संज्ञान में आया है जिस पर पीड़ितों से तहरीर ले ली गई है और इस पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.