महाकुंभ 2025 में अयोध्या आएंगे 3 करोड़ श्रद्धालु, करेंगे रामलला के दर्शन

0 18

राम की नगरी अयोध्या में अगले साल जनवरी और फरवरी (2025) में बड़ी संख्या श्रद्धालु आएंगे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले कई लोग राम लला का आशीर्वाद और दर्शन करने के लिए आएंगे. इसके लिए अयोध्या में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

अयोध्या नगर निगम के अनुसार 13 जनवरी से 12 फरवरी तक लगभग 2.5 करोड़ भक्तों के आने की संभावना है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लगभग 10 प्रतिशत भक्त भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे.

‘अभी प्रतिदिन लगभग दो लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं’
मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चल रही तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 25 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है, जिसमें से लगभग 2.5 करोड़ से 3 करोड़ भक्त अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन करने आ सकते हैं. त्रिपाठी ने बताया कि अभी प्रतिदिन 1.5 लाख से 2 लाख लोग अयोध्या आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नए साल के दिन यानी 1 जनवरी 2025 को तीन से पांच लाख लोग भगवान राम के दर्शन करने आ सकते हैं.

‘लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी’
अयोध्या समेत पूरे उत्तर भारत में अभी ठंड का मौसम है. व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि 5 हजार लोगों को रखने वाला एक टेंट, अयोध्या में लगाने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा गया है.

इसके अलावा रेन बसेरे बनाए गए हैं, साथ ही लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए शहर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम ठंड और मौसम की चुनौतियों का सामना कर लेंगे और यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से हो रहा है और ये 26 फरवरी तक चलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.