अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी के लिए दादी ने दर्ज कराई FIR, बच्चे की बरामदगी के लिए 3 राज्यों को SC का नोटिस

0 13

मृत इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने सोमवार को बताया कि पौत्र व्योम को अपने संरक्षण में लेने के लिए और उसकी देखभाल करने के लिए समस्तीपुर जिला न्यायालय में भी मुकदमा करेंगे। कहा कि वैनी थाने में बच्चे की कस्टडी के लिए उसकी ने दादी जीरो एफआइआर दर्ज कराई हैं।

सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका बच्चे के बरामदगी के लिए दाखिल की गई है। इसमें तीन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है। इसमें जनवरी के प्रथम सप्ताह में अगली सुनवाई के लिए तारीख लगी है। अब वह समस्तीपुर के जिला न्यायालय में बच्चे की कस्टडी के लिए मुकदमा दाखिल करेंगे। इस संबंध में अधिवक्ता से बात हो चुकी है। यह मुकदमा निकिता के खिलाफ दाखिल होगा।

‘जस्टिस इस ड्यू’ पानी की बोतल की फोटो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर पानी की छोटी बोतल पर जस्टिस इज ड्यू के साथ अतुल सुभाष की फोटो खूब प्रसारित हो रही है। पानी की इस छोटी बोतल पर एक स्टीकर चिपका हुआ है जिस पर अतुल सुभाष का चित्र बना है। उसके नीचे जस्टिस इज ड्यू लिखा है।

उसके नीचे अंग्रेजी में लिखा है कि प्रत्येक सात मिनट पर एक आदमी आत्महत्या कर रहा है। यह भी लिखा है कि पुरुषों के खिलाफ वैवाहिक कानून के दुरुपयोग पर रोक लगाई जानी चाहिए। बोतल की दूसरी तरफ औरा का स्टीकर चिपका है।

केस में तीन लोग हुए गिरफ्तार
कहा जा रहा है कि यह सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन एनजीओ की ओर से जारी किया गया है। इसी एनजीओ से अतुल सुभाष जुड़ा हुआ था। एनजीओ के लोगों ने मुंबई में विशेष रूप से इस तरह के पानी की कई बोतलें बनवाया है। बोतल के साथ वहां के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।

एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने गुरुग्राम से, उसकी मां निशा सिंघानिया व भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) का ट्रांजिट रिमांड गुरुग्राम कोर्ट से तथा मां व भाई का प्रयागराज कोर्ट से बनवाकर पुलिस बेंगलुरु ले जाएगी। वहां के कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया जाएगा। अभी एक आरोपित ताऊ सुशील सिंघानिया गिरफ्तार नहीं हो सका है। गिरफ्तारी की डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन बेंगलुरु कर्नाटक शिव कुमार ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.