Delhi Pollution: दिल्ली में फिर AQI 400 के पार, गंभीर श्रेणी में रही हवा की गुणवत्ता; जानें अगले तीन दिनों का हाल

0 11

राजधानी में एक दिन की थोड़ी राहत के बाद रविवार को प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया।

इस वजह से रविवार को एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया। इससे रविवार को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। इसका कारण स्मॉग के साथ-साथ पिछले दिन के मुकाबले हवा की गति ज्यादा कम होना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार सुबह हल्की या बहुत हल्की वर्षा होने से एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हो सकता है। इससे सोमवार सहित तीन दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

दिल्ली का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 406
सीपीसीबी द्वारा जारी देश के 231 शहरों के एयर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 406 रहा। देश के किसी अन्य शहर में रविवार को 400 से ज्यादा एयर इंडेक्स नहीं दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित रही। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 370 था।

स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार शाम छह बजे तक दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 438 बताया। इस क्रम में रविवार सुबह साढ़े दस बजे एयर इंडेक्स 609 और शाम चार बजे एयर इंडेक्स 279 बताया।

नौ जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा खतरनाक श्रेणी में
सीपीसीबी के समीर एप के अनुसार शाम सात बजे दिल्ली के 36 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से नौ जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा खतरनाक श्रेणी में रहा। वजीरपुर, बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी और नेहरू नगर में प्रदूषण सबसे ज्यादा रहा। दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 356.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य मानक से करीब साढ़े तीन गुना अधिक है।

पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 225.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य मानक स्तर से पौने चार गुना अधिक है। एनसीआर के प्रमुख शहरों में गुरुग्राम, गाजियाबाद व नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, ग्रेटर नोएडा व फरीदाबाद में खराब श्रेणी में रही।

एनसीआर में रविवार को सीपीसीबी व आइक्यूएयर के अनुसार AQI

शहर सीपीसीबी आइक्यूएयर
दिल्ली 409 438
गुरुग्राम 338 254
गाजियाबाद 322 233
नोएडा 311 228
फरीदाबाद 244 187

सीपीसीबी के अनुसार रविवार शाम सात बजे दिल्ली में अधिक प्रदूषित रहे इलाकों का AQI
वजीरपुर- 472
बवाना- 469
अशोक विहार- 467
जहांगीरपुरी- 466
रोहिणी- 465
नेहरू नगर- 460

Leave A Reply

Your email address will not be published.