कानून के शिकंजे में आई अतुल सुभाष की पत्नी निकिता! घर से फरार, बेल के लिए पिटीशन… गिरफ्तारी से बचने का कोई हथकंडा नहीं आया काम
इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और सास-साले को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है.
अतुल के ससुराल वाले जौनपुर में अपने घर पर ताला लटकाकर रात के अंधेरे में फरार हो गए थे. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की हुई थी.
सूत्रों की मानें तो अतुल सुभाष सुसाइड केस में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बेंगलुरु पुलिस की ओर से बताया गया है कि पहली आरोपी निकिता सिंघानिया को 14 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे और तीसरे आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज से पकड़ा गया है. इन तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में देने की मांग की गई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रात के अंधेरे में घर छोड़कर हुए थे फरार
जब अतुल सुभाष वाले मामले ने जोर पकड़ा तो बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए जौनपुर आई. जैसे ही निकिता सिंघानिया के घर वालों को इसकी भनक लगी तो वो 11 दिसंबर की रात ही घर पर ताला लटकाकर अंधेरे में बाइक से कहीं चले गए. इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की बात की, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
बेंगलुरु पुलिस ने घर पर लगाया था नोटिस
इसके बाद जब बेंगलुरु पुलिस की टीम शुक्रवार को जौनपुर पहुंची तो निकिता सिंघानिया के घर पर नोटिस लगवा दिया था. नोटिस में तीन दिन के अंदर बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था. हालांकि जब वो पेश नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी कर ली गई. ये भी सामने आया है कि आोरपी सिंघानिया फैमिली ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, हालांकि इस पर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
9 दिसंबर को बेंगलुरु में किया था सुसाइड
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने बेडरूम के सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगा ली. उन्होंने सुसाइड के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर लिखा था Justice Is Due. इससे पहले डेढ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने सुसाइड के लिए पत्नी, ससुरालवालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. उनकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, जिससे उनका एक बच्चा था. शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, पिता की हत्या और अप्राकृतिक यौन शोषण तक के 9 केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए. अतुल ने आरोप लगाया कि इन मामलों को सेटल करने के लिए उनसे तीन करोड़ रुपये की डिमांड की थी.
सुसाइड मामले में पत्नी समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज
अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 3(5) का केस दर्ज हुआ था.