केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी, फोन पर मांगी पर 50 लाख रुपये की रंगदारी

0 15

केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को अपराधियों द्वारा धमकी मिली है. अज्ञात गिरोह ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.

रक्षा राज्य मंत्री ने खुद आजतक से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को उनके मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया.

सेठ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी. डीसीपी ने उनसे मुलाकात की थी. उसके बाद मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है, वह रांची के कांके का पाया गया है.

मांगी गई 50 लाख की रंगदारी

जानकारी के अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर यह धमकी भरा मैसेज आया था. इस मैसेज में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

रक्षा राज्य मंत्री ने खुद कहा कि इस संबंध में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी शिकायत की गई है. सेठ ने कहा कि पुलिस पूरा सहयोग कर रही है. आपको बता दें कि संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.