Delhi Pollution : बिगड़ते जा रही हवा, आनंद विहार का AQI पहुंचा 400 के पार, सांस लेना हुआ दूभर

0 23

दीवाली का त्योहार आने को है लेकिन इससे पहले दिल्ली की आवोहवा लगातार खराब हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को हो रही है. सुबह से ही दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिलने लगती है. प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बाद भी हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं रहे है. हालांकि, दिल्ली को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है.

एक हेल्थी बॉडी के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका AQI @ 6.00AM कौन सा ‘जहर’ कितना औसत
आनंद विहार 405  PM2.5 लेवल हाई 296
मुंडका 314 PM 2.5 लेवल हाई 245
वजीरपुर 282 PM 2.5 लेवल हाई 263
जहांगीरपुरी 284 PM 10 लेवल हाई 284
आरके पुरम PM 2.5 लेवल हाई
ओखला  215 PM 2.5 लेवल हाई 202
बवाना 264 PM 2.5 लेवल हाई 264
विवेक विहार 255 PM 2.5 लेवल हाई 255
नरेला 218 PM 2.5 लेवल हाई 218
अशोक विहार 248 PM 2.5 का लेवल 248
द्वारका 253 PM 2.5 लेवल हाई 253
पंजाबी बाग 300 PM 2.5 का लेवल हाई 300
रोहिणी 246 PM 10 लेवल हाई 246

पराली है दिल्ली एनसीआर की हवा खराब होने का सबसे बड़ा कारण
दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने का सबसे बड़ा कारण पंजाब-हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाना है. इस मौसम में हर साल पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. दीवाली में महज 4 दिन बचे हैं लेकिन लवा में घुल रहा जहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.