पुणे में गहरी खाई में बस गिरने से 7 की मौत, 25 घायल, रेस्क्यू जारी

0 101

महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पुणे पुराने मार्ग पर एक यात्री बस खाई में गिर गई.

ये दर्दनाक हादसा खोपोली पुलिस थाना के तहत शिंगरोबा मंदिर के पीछे घाट पर हुआ. रायगढ़ एसपी के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं.अभी राहत बचाव अभियान जारी है.

बस में 40 के करीब यात्री होने की सूचना है. अब तक 14 के करीब लोगों को निकाला जा चुका है. फिलहाल घायलों को खोपोली ग्रामीण अस्पताल भेजा जा रहा है. हाइकर्स ग्रुप, आईआरबी की टीम दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए मौजूद है. वहीं निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को मदद के लिए बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब बस सुबह 4 बजे के करीब पुणे से मुंबई की तरफ आ रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.